धारचूला(पिथौरागढ़) । राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट में छात्र संघ अध्यक्ष सागर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में छात्र संघ, एबीवीपी व छात्र छात्राओं द्वारा तालाबंदी कर दी। इस दौरान महाविद्यालय से लगी 52 नाली रेडक्रॉस की भूमि को ग्रेफ को दिए जाने का विरोध किया और वापस महाविद्यालय के नाम हस्तांतरण करने की मांग करते हुए प्रमुख सचिव उत्तराखण्ड शासन को प्रभारी प्राचार्य अतुल चन्द के माध्यम से ज्ञापन भेजा।
अध्यक्ष सागर बिष्ट ने प्रशासन द्वारा एक सप्ताह के अन्दर सकारात्मक जवाब न मिलने पर उग्र आंदोलन करने की बात की।
तालाबंदी के दौरान हरीश बिष्ट नगर मंत्री एबीवीपी, शशांक ऐरी, लोकेश भट्ट, शिल्पा बोरा, निम्मी बिष्ट सहित कई छात्र छात्राएं आदि मौजूद रहे।