पिथौरागढ़। पालिका से आवंटित भवन और दुकान में अवैध निर्माण के खिलाफ पिथौरागढ़ के विधायक मयूख महर ने सभासदों के साथ धरना दिया। उन्होंने कहा कि पिछले 29 दिनों से सभासद नगर पालिका के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।सोमवार को नगर पालिका में धरना प्रदर्शन कर रहे सभासदों के समर्थन में धरना देते हुए विधायक महर ने कहा कि सभासद पालिका से आवंटित भवन और दुकानों में अवैध निर्माण और भ्रष्टाचार की जांच करने की मांग केि लए धरने में बैठे हैं। अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका जनता के साथ विश्वासघात कर रही है। उन्होंने इस मामले में पालिका अध्यक्ष की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाये। सभासदों ने कहा कि देव सिंह मैदान के पास आवंटित भवन और महिला अस्पताल के समीप आवंटित दुकान में अवैध निर्माण की जांच नहीं की गई तो जनता को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ऋषेंद्र महर, जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर, वरिष्ठ नेता महेंद्र लुंठी, सुभाष पुनेड़ा, तिलक चंद्र जोशी, कुंडल महर, शंकर खड़ायत, भावना नगरकोटी, किशन खड़ायत, नीरज कुमार, चंद्रशेखर मखौलिया रविंद्र बिष्ट, कमलेश पांडे आदि मौजूद रहे।