धारचूला(पिथौरागढ़)। दाँतू मेला को देखते हुए दीलिंग दारमा सेवा समिति के पदाधिकारियों के अनुरोध पर सीएमओ डॉ हीरा सिंह ह्यंकी के आदेश और सीएचसी प्रभारी डॉ एमके जायसवाल के निर्देशन पर स्वास्थ्य विभाग की दो स्वास्थ्य टीम ने 8 हजार फुट की ऊँचाई में बसे ग्राम दान्तु में तीन दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया।
शिविर में स्वास्थ्य टीम ने 225 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाईया वितरण की। साथ ही 27 लोगो को कोविड बूस्टर डोज भी लगाया गया।
शिविर में होम्योपैथिक डॉ विजय फिरमाल ने 75 लोगो कोविड रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने लिए आर्सेनिक एल्बम 30 बूस्टर औषधि वितरण किया गया।
डॉक्टर की टीम ने बताया कि शिविर में आम जनता के साथ, सेना और आईटीबीपी के जवानो को भी दवाईया वितरण किया गया।
शिविर में अधिकतर बुखार, जुकाम, बीपी, शुगर, बदन दर्द, गैस्ट्रिक, गठिया, आर्थराइटिस सम्बंधित ज्यादा रोगी मिले।
स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर विजय सिंह फिरमाल, डॉक्टर किशोर सिर्खाल, डॉक्टर मुकुल मिश्रा, डॉक्टर विकास वर्मा, और फार्मासिस्ट देवेंद्र बौनाल, सुन्दर बौनाल, ईश्वर मारछाल, एएनएम कृष्णा फिरमाल, एएनएम नेहा खोलिया आदि स्वास्थ्य टीम ने लोगो का परीक्षण और दवाई वितरण किया।
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने जाने पर दिलिंग दारमा सेवा समिति के पदाधिकारियों और दांतू प्रधान जमन सिंह दताल, भगत सिंह दताल आदि लोगों ने मेडिकल टीम का आभार प्रकट किया।