पिथौरागढ़। मंगलवार को के०एन०यू०रा०इ०का० पिथौरागढ़ में आयोजित राजकीय शिक्षक संघ पिथौरागढ़ के दो दिवसीय पंचम द्विवार्षिक अधिवेशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक मयूख महर विधायक पिथौरागढ़ ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि शिक्षक समुदाय के कंधों पर समाज व देश की भावी पीढ़ी के भविष्य निर्माण की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। आशा है वह अपनी इस जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वहन कर राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता निभायेंगे।
समारोह की अध्यक्षता करते हुवे जिलाध्यक्ष गोविन्द भण्डारी ने विभाग व शासन स्तर पर शिक्षक समुदाय के विभिन्न लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने की आवश्यकता बतायी। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज में फैले असंतोष को दूर करके ही विद्यालयों में एक आदर्श शैक्षिक वातावरण का निर्माण किया जा सकता है। जिला मंत्री प्रवीण रावल ने समारोह का संचालन करते हुए जिला कार्यकारिणी द्वारा विगत पांच वर्षों में किये कार्यों व इस दौरान के आय-व्यय का विवरण विस्तार से रखा।
अधिवेशन में विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया, कोषाध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने भी अपने विचार रखे।
समारोह में जनपद के विभिन्न विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रोशन लालवानी, हेम उपाध्याय, नीरज जोशी, राजेन्द्री कन्याल, दिनेश भट्ट,राजेंद्र बोरा, भाष्कारानन्द जोशी, योगेश जोशी, प्रकाश उप्रेती आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष गढ़वाल रविन्द्र राणा, कुमाऊँ मण्डल अध्यक्ष विजय गोस्वामी, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष जितेंद्र वल्दिया, प्रधानाचार्य महिमन सिंह कन्याल, अनुज श्रीवास्तव, डिगर देव कापडी, करन थापा, मुकेश उपाध्याय, ए०आर० दताल, किशोर शाह, हरिदत्त पुजारी, नीरज जोशी, निरंजना पाण्डेय, विक्रम दिगारी, मोहित बिष्ट, मनोज पाण्डेय, दिनेश ओझा, मोहन चन्द्र जोशी, गणेश शर्मा, बिजेंद्र लुण्ठी आदि उपस्थित रहे।
अधिवेशन के द्वितीय सत्र में नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति तथा अटल उत्कृष्ट विद्यालयों से आशाएं व अपेक्षाएं विषयों पर शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी के तहत अनेक शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने विचार रखे।
अधिवेशन के अन्तिम सत्र में नवीन जिला कार्यकारिणी के चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न होगी।।