अछाम/नेपाल। पड़ौसी देश नेपाल के अछाम जिले में भारी बारिश के दौरान हुए भूस्खलन से 22 लोगों की मौत हो गई है। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं जबकि आठ लोग लापता बताए जा रहे हैं।
शुक्रवार रात से लगातार हो रही बारिश के कारण अछाम जिले के ढकरी गांव पालिका, कमल बाजार नगर पालिका और तुर्माखाद गांव पालिका में जबरदस्त भूस्खलन होने से 22 लोगों की मौत हो गई। हादसे के घायलों को हेलीकाप्टर से सुरखेत अस्पताल पहुंचाया गया। आपदा प्रभावितों तक राशन, टेंट, दवा, बर्तन और कपड़े सहित अन्य जरूरी सामान पहुंचाया जा रहा है। नेपाली सेना और पुलिस के जवान राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं।
एक सप्ताह पूर्व नेपाल के दार्चुला जिले में बादल फटने से 11 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि कई लोग लापता हो गए थे।