मोहाली। चंडीगढ़ के मोहाली स्थित यूनिवर्सिटी के हास्‍टल में नहाती हुई छात्राओं के वीडियो वायरल करने के मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने आरोपी छात्रा को गिरफ्तार करने के बाद शिमला के ढली व रोहड़ू से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। रोहड़ू पुलिस ने सन्नी को हिरासत में लिया था।वहीं, दूसरे आरोपित रंकज वर्मा को शिमला के ढली थाना में गिरफ्तार किया गया है। जिस सन्‍नी का फोटो वायरल हो रहा है उसकी तलाश में चंडीगढ़ पुलिस थाने में आई जांच में उसका नाम रंकज वर्मा शिमला पाया गया। बताया जा रहा है कि वह शिमला के संजौली में एक ट्रैवल एजेंसी में काम करता है। पुलिस के अनुसार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इधर रविवार को देर शाम तक यूनिवर्सिटी में हजारों छात्र छात्राओं का प्रदर्शन जारी था।