बागेश्वर। बागेश्वर जिले के कपकोट के दुलम गांव के भगवती मंदिर में चोरी कर रहे दो लोगों को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से नेपाल और हाल दुलम निवासी रमेश कठायत और गुंठन गांव के कुंवर सिंह सोरागी रविवार की रात को दुलम के भगवती मंदिर में चोरी कर रहे थे। ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने तत्काल मंदिर में जाकर दोनों को पकड़ लिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि पुलिस टीम ने गांव जाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से चोरी किए गए सोने के दो छत्र और चांदी के तीन सिक्के बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380 और 411 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया और न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेज दिया गया है।