देहरादून। पौड़ी के श्रीकोट निवासी अंकिता भंडारी का शव चीला नहर से बरामद कर लिया गया है। शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
बता दें कि ऋषिकेश के रिजॉर्ट में रिसेप्सनिस्ट 19 साल की अंकिता भंडारी लापता थी। इस मामले में पुलिस ने रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य पुत्र विनोद आर्य निवासी आर्य नगर हरिद्वार, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया था।
अंकिता की हत्या का खुलासा होने के बाद शुक्रवार को लोगों का आक्रोश फूट पड़ा था। लोगों ने रिजॉर्ट में तोड़फोड़ की थी। इसके बाद भीड़ ने पुलिस जीप को घेरकर आरोपी की पिटाई भी कर दी थी। भीड़ के आक्रोश से पुलिस ने बमुश्किल आरोपी को बचाया था। लोगों की नाराजगी और मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर रात में ही अवैध रूप से बनाए गए रिजॉर्ट पर जेसीबी चलाकर ध्वस्तीकरण की कारवाई की गई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से त्वरित जांच के भी आदेश दे दिए हैं।