अल्मोड़ा। राज्य स्तरीय विद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता जो अल्मोड़ा जनपद द्वारा 28 से30 सितंबर 2022 तक आयोजित की गई जिसमें जनपद पिथौरागढ़ की अण्डर 14 बालिका वर्ग द्वारा राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि अण्डर 19बालिकाओ द्वारा तृतीय स्थान किया, मुख्य शिक्षा अधिकारी पिथौरागढ़ श्री अशोक कुमार जुकरिया जी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री हवलदार प्रसाद, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक श्री श्री दिनेश चंद्र सती, व जिला खेल समन्वयक माध्यमिक श्री बिक्रम सिंह दिगारी, ने विजेता छात्राओं को बधाई दी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही टीम मेनेजर श्रीमती तारा खोलिया, टीम कोच श्री अभिषेक वर्मा ,श्री दीपेन्द्र बोरा को भी बधाई दी है।