धारचूला(पिथौरागढ़)। प्रमुख सचिव अरविंद ह्यांकी ने गुरुवार को ब्लॉक सभागार में विभागों के अधिकारियों से विकास कार्य की प्रगति और आपदा सम्बंधित कार्यो की जानकारी ली । ह्यांकी ने जिलाधिकारी और सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को घटखोला और घटधार में आपदा सम्बंधित कार्य आगामी नवम्बर से मई तक लगभग 7 महीने में गम्भीरता पूर्वक कार्य करने के सुझाव दिए। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने प्रमुख सचिव अरविंद ह्यांकी को घटधार,घटखोला, मल्ली बाजार और एलधारा में आपदा सम्बंधित कार्यो की जानकारी दी।बैठक में रं कल्याण संस्था के पूर्व अध्यक्ष अशोक नबियाल और व्यापार मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र थापा ने घटखोला, घटधार और एलधारा में आई आपदा से अब धारचूला नगर काफी अतिसंवेदनशील हो गया है। नगर को सुरक्षित करने के लिए अभी से समय रहते सुरक्षा कार्य तेजी से करने की मांग की। बैठक में ब्लॉक प्रमुख धन सिंह धामी ने भी प्रमुख सचिव को धारचूला की समस्याओं की जानकारी दी। बैठक में पूर्व कमिश्नर अजय नबियाल ने काली नदी किनारे अवैध खनन पर रोक लगाने के सुझाव दिए। बैठक में प्रमुख सचिव अरविंद ह्यांकी ने धारचूला आईटीआई प्रभारी को युवाओं की मांग अनुसार वेल्डर और प्लेम्बर आदि ट्रेड बढ़ाये। संस्थान की आवश्यक भवन सहित अन्य मांगों की इस्टीमेट बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दिए। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने पेयजल, बिजली,सड़क और आपदा सम्बंधित समस्याये रखी। बैठक के बाद जिलाधिकारी ने घटखोला, घटधार, मल्ली बाजार,एलधारा और गोठी का स्थलीय कर सिचाई विभाग, लोक निर्माण और नगर पालिका के अधिकारियों को गम्भीरता पूरक कार्य करने के आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में पूर्व कमिश्नर अजय नबियाल,ब्लॉक प्रमुख धन सिंह धामी, उपजिलाधिकारी बागेश्वर अनिल कुमार शुक्ला, तहसीलदार डीके लोहनी, रं कल्याण अध्यक्ष इकाई धारचूला दीपक रोंकली, सिंचाई विभाग के ईई फरहान खान,पीएमजीएसवाई ईई किशन ऐरी,डॉ जगमोहन गर्ब्याल,कृष्णा गर्ब्याल,दिनेश चलाल सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।