अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के मर्सिड शहर में चार भारतवंशियों जसदीप सिंह 36, उनकी पत्नी जसलीन कौर 27, उनकी आठ माह की बच्ची आरुही और जसदीप के भाई अमनदीप सिंह 39 की हत्या कर दी गई है। सोमवार को उनका अपहरण कर लिया गया था। चारों के शव एक बगीचे में पाए गए हैं। कैलिफोर्निया के शेरिफ ने उनके मारे जाने की पुष्टि की। मृतकों में एक दंपती, उनकी आठ साल की बच्ची व बच्ची का चाचा शामिल है। बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ता ने तीन की गोली मारकर हत्या की जबकि बच्ची की भूख से मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध अपहरणकर्ता को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक परिवार पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला था और 15 साल पहले ही अमेरिका गया था।