पिथौरागढ़। जिलाधिकारी रीना जोशी ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी प्रबंधन समिति की बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी ने रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य सचिव से जनपद में रेडक्रॉस द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। वहीं रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव द्वारा सोसाइटी की वित्तीय स्थिति का प्रस्तुतीकरण किया गया तथा विभिन्न बिंदुओं को संस्तुति हेतु जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों हेतु जैकेट खरीदने तथा धारचूला में जन औषधि केंद्र की स्थापना किये जाने की संस्तुति दी गयी। जिलाधिकारी ने रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव को निर्देश दिए कि जनपद में रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों की संख्या बढ़ाई जाये। वहीं यह भी निर्देश दिए कि समाज कल्याण विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कैंप आयोजन कर जनपद के दिव्यांग जनों को हाथ के उपकरण उपलब्ध कराए जाएं। बैठक में रेडक्रास सोसायटी के सचिव एमसी पंत, एसीएमओ हेमन्त कुमार मर्तोलिया सहित रेडक्रॉस सोसायटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।