धारचूला(पिथौरागढ़)। धारचूला के घटखोला में तटबंध निर्माण कर रहे मजदूरों पर नेपाल की ओर से शुक्रवार को पत्थरबाजी की गई। इस पथराव में एक डंपर चालक मामूली रूप से चोटिल हो गया जबकि डंपर और जेसीबी के सीसे टूट गए। पथराव की घटना से घटखोला में तटबंध निर्माण का काम प्रभावित हो गया। नेपाल के लोगों द्वारा बार-बार किए जा रहे पथराव से भारतीय लोगों में जबरदस्त नाराजगी है। सभासद प्रेमा कुटियाल, महिराज गर्ब्याल और भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेंद्र बुदियाल ने कहा है कि नेपाल प्रशासन को तत्काल इस तरह की गतिविधि पर सख्ती से अंकुश लगाना चाहिए। नेपाल तटबंध निर्माण के दौरान 10 से अधिक बार पथराव कर चुका है। इसे निर्माण कार्य में बाधा पहुंच रही है।