अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन का निधन हो गया है। 100 साल की हीराबेन ने अहमदाबाद के अस्पताल में अंतिम सांस ली। निधन का समाचार मिलते ही प्रधानमंत्री मोदी उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने गुजरात पहुंचे। हीरा बेन का अंतिम संस्कार गांधीनगर के मुक्तिधाम में किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन की तबीयत बुधवार को बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर उन्होंने अंतिम सांस ली।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपनी मां के निधन की जानकारी देते हुए उन्हें श्रद्धाजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के निधन पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है।
उधर ब्राजील के महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले का भी निधन हो गया है। 82 साल के फुटबॉलर पेले के निधन की जानकारी इंस्टाग्राम पर उनकी बेटी केली नेसिमेंटो ने दी।