देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 36 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। 10 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। शनिवार को प्रदेश में 150 सक्रिय मरीज थे, अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 176 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, रविवार को 5336 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। सात जिलों बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला। पौड़ी में सबसे अधिक 19 मामले मिले हैं। अल्मोड़ा और हरिद्वार में दो-दो, नैनीताल में सात, देहरादून में पांच और ऊधमसिंह नगर में एक संक्रमित मरीज मिला है।
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 344219 हो गई है। इनमें से 330476 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7407 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश की रिकवरी दर 96.01 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.67 प्रतिशत दर्ज की गई है और संक्रमण दर 0.67 प्रतिशत दर्ज की गई है।
36 new corona infected found in Uttarakhand in 24 hours
Dehradun. Corona infection has started increasing once again in Uttarakhand. In the last 24 hours, 36 new corona infected have been found in the state. 10 patients were sent home after recovery. There were 150 active patients in the state on Saturday, now the number of active patients has increased to 176.According to the bulletin issued by the Health Department, the investigation report of 5336 samples has come negative on Sunday. Not a single infected patient was found in seven districts of Bageshwar, Chamoli, Champawat, Pithoragarh, Rudraprayag, Tehri and Uttarkashi. The maximum number of 19 cases have been found in Pauri. Two each have been found in Almora and Haridwar, seven in Nainital, five in Dehradun and one in Udham Singh Nagar. So far, the total number of corona infected in the state has gone up to 344219. Of these, 330476 people have been cured. A total of 7407 people have lost their lives due to corona in the state. The recovery rate of the state has been recorded at 96.01 percent and the infection rate at 0.67 percent.