पिथौरागढ़। मोबाइल सिम दस्तावेज अपग्रेड करने के नाम पर 18 लाख से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में पिथौरागढ़ पुलिस ने उड़ीसा जाकर आरोपी महिला को नोटिस दिया। 28 अप्रैल 2021 को शिकायतकर्ता गिरीश चन्द्र जोशी ने पुलिस में उसके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार मोबाइल सिम अपग्रेड कराने के नाम पर उसके साथ 18 लाख 11 हजार रुपये की धोखाधड़ी हुई है। जाजरदेवल थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जांच में पता चला कि अनिकेत मंडल नाम के व्यक्ति के नंबरों पर पेटीएम के जरिए यह धनराशि दी गई है। तीन अन्य मोबाइल नंबर का भी पता चला। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर गठित टीम ने अनिकेत मंडल निवासी कोलकता एवं नितीश कुमार झा निवासी वकुल बागान कोलकता (पश्चिम बंगाल) को धारा- 41(क) सीआरपीसी का नोटिस दिया गया था। न्यायालय की ओर से जारी गैर जमानतीय वारण्ट एवं कुर्की नोटिस के अनुपालन में दोनों अभियुक्तों के घर जाकर उनकी अचल सम्पत्ति की कुर्की की कार्यवाही की गई थी। जांच के दौरान प्रकाश में आयी एक अन्य महिला गोमती कुम्भर, निवासी- हरिओम विहार थाना बृजराजनगर जिला झारसुगुड़ा, उड़ीसा से हिरासत में लेकर धारा- 41(क) सीआरपीसी का नोटिस तामील कराया गया, जिसे समय से माननीय न्यायालय एवं पुलिस के समक्ष प्रस्तुत होने की सख्त हिदायत दी गई है।