पिथौरागढ़। बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे की आवाज निकाल कर लोगों की नींद हराम करने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। युवक की बुलेट सीज कर दी गई है और उसका ₹6000 का चालान किया गया है।
पिथौरागढ़ पुलिस को स्थानीय लोगों से शिकायतें प्राप्त हुई कि कस्बे में कुछ बाइक चालकों ने बुलेट से पटाखों की आवाज निकालकर, लोगों की नींद हराम कर दी है। बुलेट चालकों की ओर से तेज आवाज निकालने वाले लगाए साइलेंसर से जहां ध्वनि प्रदूषण हो रहा है, वहीं हॉर्न की आवाज से लोग परेशान हैं। बाइक चालक क्षेत्र के लोगों को साइलेंसर से जोर के पटाखे की आवाज निकालकर परेशान कर रहे हैं। इससे खासकर बुजुर्ग व बच्चे राहगीरों व दुकानदारों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, प्रभारी निरीक्षक यातायात प्रताप सिंह नेगी द्वारा एसे ही एक बुलेट चालक का 6 हजार का चालान कर चालानी रिपोर्ट न्यायालय प्रेषित की गयी । बुलेट को सीज कर कोतवाली परिसर में खड़ा किया गया ।