बागेश्वर। कोतवाली पुलिस ने 430 ग्राम चरस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया।कोतवाल कैलाश सिंह नेगी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम को कोतवाली बागेश्वर क्षेत्र में शांति व्यवस्था/वाहन चैकिंग ड्यूटी के दौरान आरे, ध्यागड़ बायपास रोड पर 150 मीटर आगे मोटर साइकिल UK 06BH1767 TVS RIDER रंग लाल में सवार होकर आते दिखे। संदिग्ध प्रतीत होने पर वाहन रोककर दोनों से पूछताछ की गई। चेकिंग के दौरान उनके कब्जे से 430 ग्राम चरस बरामद की गयी। आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस कोतवाली लाई। उनके खिलाफ धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर उक्त मोटर साइकिल को सीज किया गया। गिरफ्तार आरोपी केशव पाल निवासी वार्ड नंबर 2 शिव नगर ट्रांजिट कैंप रूद्रपुर, उम्र-24 वर्ष और लक्षित गोगना निवासी मकान नंबर 13 वार्ड नंबर 28 मैन मार्केट भल्ला मेडिकल गली के पास रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर, उम्र 22 वर्ष हैं।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल नेगी के साथ वरिष्ठ आरक्षी तारा सिंह गढ़िया, मनोहर सिंह, आरक्षी नरेन्द्र गोस्वामी, चालक भुवन सिंह शामिल थे।