पिथौरागढ़। मुनस्यारी में भराडी मंदिर के समीप नेपाली मजदूर की पैर फिसलने से खाई में गिरकर मौत हो गई।

विकासखंड मुनस्यारी में मंगलवार की सुबह भराडी मंदिर के समीप गधेरे में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मुनस्यारी पुलिस को मिली l सूचना मिलते प्रभारी थानाध्यक्ष मुनस्यारी बीo सीo मासीवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर घटना स्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने मृतक का शव को गधेरे से ऊपर निकालकर मुनस्यारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में लाया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष बी सी मासीवाल से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने बताया कि मृतक नेपाल निवासी है और यहां मजदूरी करता था। मृतक का नाम सुरेश सिंह भंडारी उम्र 39 वर्ष पुत्र मान सिंह भंडारी, निवासी दशरथ चन्द नगरपालिका-2 बैतरी नेपाल था। पुलिस द्वारा मृतक का पंचनामा भरकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम किया गया।