बागेश्वर। जिले के रिखाड़ी गांव के युवक राजेश कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा पास कर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने ऑल इंडिया स्तर पर 988वीं रैंक हासिल की है। उनकी उपलब्धि पर जिलेवासियों ने खुशी जताई है।मूल रूप से कपकोट के रिखाड़ी गांव निवासी राजेश बचपन से ही होनहार रहे हैं। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर बागेश्वर, माध्यमिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय सिमार से हासिल की। इंटर में उन्होंने 95 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया था। उन्होंने बीटेक और एमबीए डिग्री भी हासिल की है। राजेश की सफलता से पिता मोहन राम, माता शांति देवी समेत पूरा परिवार प्रफुल्लित है।