हल्द्वानी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नैनीताल लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी एवं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के समर्थन में रोड शो किया। यह नवाबी रोड से नवाबी रोड से शुरू हुआ। भाजपा ने तिकोनिया चौराहे तक यह रोड शो निकाला।

रोड शो में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत, भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा, नैनीताल विधायक सरिता आर्य, हल्द्वानी के निर्वतमान मेयर जोगेंद्र रौतेला उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू, मीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट समेत बड़ी संख्या में पार्टी के नेता पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश के अंदर भाजपा के पक्ष में माहौल है और लोग एक बार फिर से भाजपा की सरकार लाने जा रहे हैं। प्रदेश की पांच लोकसभा सीट पर बड़े अंतर से भाजपा का कब्जा होगा। उन्होंने युवा मतदाताओं से अपील करते हुए कहा वह सबसे पहले मतदान करें जिससे लोकतंत्र मजबूत हो।