चंपावत /पिथौरागढ़। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस्तिया के पस एक तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रविवार शाम हुए हादसे में चालक सहित पांच लोगों को हल्की चोट लगी है। सभी घायलों को टनकपुर उप जिला अस्पताल ले जाया गया है। इधर पिथौरागढ़ -धारचूला सड़क पर एक कार पलटने से तीन लोग घायल हो गए।
रविवार शाम को टनकपुर की ओर जा रही एक कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में टनकपुर निवासी रमेश कुमार , अमन शर्मा, अभय शर्मा, गौरव मोर्य, और रुद्रपुर के विनोद कुमार चोटिल हो गए। तुरंत मौके पर पहुंच पुलिस की टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है।
*मैक्स जीप सड़क पर पलटी तीन घायल*
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के सल्मोड़ा से धारचूला जा रही बोलेरो मैक्स जीप शनिवार की रात आठ बजे नैनीपातल और पातलपोखरा के बीच में सड़क पर पलट गई। हादसे में सल्मोड़ा निवासी चालक रोहित कुमार समेत तीन लोग घायल हो गए। थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र पांडेय ने बताया कि दुर्घटना में तीनों को मामूली चोटें आई हैं। वाहन खाई की ओर पलटता तो बड़ा हादसा हो सकता था।