पिथौरागढ़। शराब के नशे में वाहन चलाने और लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, परवेज अली के पर्यवेक्षण में, जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने हेतु शराब के नशे में वाहन चलाने / यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा लड़ाई-झगड़ा/ हुड़दंग कर शांति व्यवस्था भंग करने/ मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
पिथौरागढ़ कोतवाली पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने पर नवीन चंद्र, गोविंद सिंह को गिरफ्तार कर दोनों के वाहन सीज किये गए। बेरीनाग थाना पुलिस ने भैरव दत्त को अपने पड़ौसी के साथ लड़ाई झगड़ा करने पर 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया।
जाजरदेवल थाना पुलिस ने संदीप प्रसाद और बबीता को आपस में लड़ाई-झगड़ा/ मारपीट कर शांति व्यवस्था भंग करने पर और चौकी पनार पुलिस ने संजय को अपने पड़ोसी के साथ गाली-गलौच कर शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा- 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा जिले भर में पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने व मिशन मर्यादा के तहत कुल 118 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।