उत्तराखंड के चार धामों में से एक चमोली जिलें में स्थित श्री बदरीनाथ धाम के कपाट छह महीनों के बाद भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं। रविवार की सुबह बद्रीनाथ धाम के द्वार खोलते समय सेना के बैंड की धुन बजाई गई और पूरे विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार किया गया। इस बार मंदिर को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। कपाट खोलने के दौरान करीब 20 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
मंदिर के पट खोलने से पहले समिति द्वारा अनुष्ठान और पूजा की पूरी तैयारी की गई। मंदिर के कपाट खोलने के दौरान भक्तों ने ‘बद्री विशाल लाल की जय’ के जयकारा लगाया। श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलते ही सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लग गया। श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट पिछले साल 18 नवंबर से शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए थे। उत्तराखंड में मौजूद चार धामों में से तीन धाम श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री धाम के द्वार अक्षय तृतीया पर खोले गए थे। कपाट खुलने के अवसर पर शंकराचार्य अवमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज, श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार, सीडीओ अभिनव शाह, बीकेटीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष किशोर पंवार, धर्माधिकारी राधा कृष्ण थपलियाल, एसडीएम चंद्रशेखर बशिष्ठ, ईओ सुनील पुरोहित सहित मंदिर समिति के अन्य पदाधिकार और श्रद्धालु मौजूद थे।