पिथौरागढ़। राजकीय इंटर कालेज देवलथल में चल रही “मीडिया लिट्रेसी” कार्यशाला के दूसरे दिन बच्चों ने वीडियो बनाना और एडिटिंग करना सिखाया गया। बच्चों ने विद्यालय परिसर से जुड़े विभिन्न विषयों का चयन करते हुए दस समूहों में ग्राउंड रिपोर्टिंग करते हुए वीडियो स्टोरीज तैयार की। एक समूह द्वारा तैयार वीडियो की कार्यशाला के अंत में स्क्रीनिंग भी की गई। इस पर अपनी बात रखते हुए कार्यशाला के मेंटर और बी बी सी, डायचे वेले, इंडिया टुडे जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके युवा पत्रकार रोहित जोशी ने कहा कि बच्चों ने बहुत कम समय में अच्छा काम किया। लगातार अभ्यास से इसमें परफेक्सन आएगा। उन्होंने सुझाव दिया कि स्कूल में ऐसे बच्चों के मल्टी मीडिया ग्रुप बनाए जाएं,जो विद्यालय में समय समय पर होने वाली गतिविधियों की रिपोर्टिंग करें। कार्यशाला के पहले दिन प्रतिभागियों को मीडिया के विभिन्न रूपों के बारे में जानकारी के साथ साथ नए मीडिया टूल्स देखने के अवसर मिले। बच्चों को टेलीप्रोम्टर के माध्यम से समाचार वाचन का अभ्यास भी करवाया गया। समापन अवसर पर प्रधानाचार्य कुंदन सिंह धामी जी ने कहा कि मीडिया पर यह दो दिवसीय कार्यशाला निश्चित रूप से बच्चों के लिए बहुत उपयोगी रही। भविष्य में कैरियर चुनने को लेकर उनके सामने कुछ नए विकल्प प्रस्तुत कर गई। जिनके बारे में सामान्यतः बहुत सारे शिक्षक अभिभावकों को बहुत कम जानकारी होती है। उन्होंने भविष्य में मीडिया को लेकर और अधिक दिनों की कार्यशाला करने का आश्वासन दिया। बच्चों के साथ साथ शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी इस कार्यशाला में प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य के एस धामी ने वरिष्ठ पत्रकार और कार्यशाला के मीडिया विशेषज्ञ रोहित जोशी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया इस कार्यशाला को सफल बनाने के लिये रोहित जोशी और अपने शिक्षकों का आभार जताया।इस कार्यशाला में विद्यालय के शिक्षक साहित्यकार महेश पुनेठा,संजय पाटनी, दीपक पांडेय,शिवजीत सिंह,वी पी सिंह,बबिता खड़ायत,प्रीति धर्मशक्तू, गीता जोशी,बी आर कोहली,एस सी वर्मा,सी पी पांडेय,किशोर उप्रेती,किरन पन्त,आनन्द सिंह आदि ने सक्रिय सहयोग किया।