पिथौरागढ़। नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले ग्राम प्रधान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना झूलाघाट में एक बालिका ने ग्राम प्रधान पर घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ करने की तहरीर दी थी।

एसपी रेखा यादव के निर्देश पर आरोपी जगमोहन चंद के विरूद्ध धारा 74/351(1) भारतीय न्याय संहिता व 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी परवेज अली के पर्यवेक्षण में थाना झूलाघाट पुलिस टीम द्वारा आरोपी को कस्बा झूलाघाट के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है । आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम थानाध्यक्ष आरती, हेड कांस्टेबल अमरेश मेहता, तुलसी दत्त भट्ट शामिल रहे।

You missed