पिथौरागढ़। जाजरदेवल थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान रई में होटल संचालक को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
जारदेवल थाना पुलिस ने अपर एसआई कुबेर सिंह, कांस्टेबल गोविन्द रौतेला द्वारा रई स्थित एक होटल से मनोज सिंह को 66 पव्वे अंग्रेजी शराब व 9 बीयर के साथ गिरफ्तार किया। उसके विरूद्ध थाना जाजरदेवल में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने व मिशन मर्यादा के तहत कुल 24 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।

You missed