पिथौरागढ़। कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री बिना बताए कहीं चली गई है और उसका कोई पता नहीं चल रहा है। इस गंभीर घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए *पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव* ने मामले का संज्ञान लिया और बालिका की शीघ्र बरामदगी के लिए *एसएचओ कोतवाली ललित मोहन जोशी* को निर्देशित किया।*पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली* के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने खोजबीन अभियान प्रारंभ किया। इस अभियान के दौरान, *उ0नि0 मीनाक्षी मनराल* के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अथक प्रयासों से बालिका को सकुशल बरामद कर लिया। प्रारंभिक जांच और बालिका एवं उसके माता-पिता के बयानों के आधार पर, यह तथ्य सामने आया कि बालिका को मो0 कैफ (उम्र 21 वर्ष), पुत्र नफीस, निवासी सराफान खतौली, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश द्वारा बहलाफुसलाकर भगाया गया था। इस आधार पर, अभियुक्त के खिलाफ धारा 137 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभियुक्त को पुलिस द्वारा तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। पिथौरागढ़ पुलिस आम जनता से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज में सुरक्षा और शांति सुनिश्चित की जा सके।