पिथौरागढ़।नन्हीं परी सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित 5th देहरादून इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल 2024 में साइंस पोस्टर प्रतियोगिता में छात्रा ईशा रावल ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विधालय का नाम रोशन किया है। छात्रा का चयन स्टेट कंपटीशन के लिए हुआ है। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने इंजीनियरिंग कॉलेज में बच्चों ने साइंस meet, मैथ्स मैजिक, और साइंस फेस्टिवल में हिस्सा लिया।छात्रा ईशा रावल का मार्गदर्शन रसायन विज्ञान प्रवक्ता राजेंद्र पांडेय ने किया। इनके निर्देशन में ही बच्चों ने प्रतिभाग किया।विधालय के प्रधानाचार्य बी सी पाठक सहित समस्त अध्यापकों ने खुशी व्यक्त की है।