पिथौरागढ़। एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा आयोजित हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खेल कूद प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें इस वर्ष संभाग उत्तराखंड अंचल पिथौरागढ़ संच मूनाकोट की एकल विद्यालय की विद्यार्थी संतुष्टि खड़ायत ने ग्राम स्तर संच स्तर व अंचल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। राज्य स्तर पर 450 बच्चों में से 100 व 200 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर नेशनल के लिए चयनित हुईं। मंगलवार को आगामी 8, 9, 10 फरवरी को खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उड़ीसा भुनेश्वर के लिए रवाना हुईं।जिसमें अंचल पिथौरागढ़ के अंचल अध्यक्ष ललित धनिक, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत, प्रांत प्रमुख सोनू पाण्डेय, विहिप के विभाग मंत्री कैलाश जोशी अंचल पिथौरागढ़ के अंचल सचिव कमल बोरा, अंचल खेल प्रभारी अमित कश्यप, विहिप के मठ प्रमुख मुकेश भट्ट, दीपक ठगुना, गोविंद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर एवं शुभकामनाएं देकर उड़ीसा को रवाना किया।