पिथौरागढ़। ज्ञान प्रकाश संस्कृत पुस्तकालय समिति और बजेटी ग्राम वासियों ने संयुक्त रूप से नव निर्वाचित प्रथम मेयर कल्पना देवलाल का अभिनंदन किया। साहित्यकारों ने अपनी कविताओं के माध्यम से नव निर्वाचित मेयर को बधाई दी।निदेशक डॉ. पीताम्बर अवस्थी ने कहा कि किसी भी शहर की पहचान वहां की संस्कृति, साहित्य एवं धार्मिक स्थल होते हैं। आज अपनी इसी धरोहर को संजोकर हमें अपनी साहित्यिक एवं सांस्कृतिक विरासत को बचाना होगा तभी अपनी अलग पहचान बनेगी। डाॅ. प्रमोद श्रोत्रिय ने अभिनंदन पत्र पढ़ा। बाल साहित्यकार ललित शौर्य, नीरज जोशी, मथुरा दत्त चौसाली, कवियत्री लक्ष्मी आर्या ने कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में बजेटी वार्ड पार्षद हंसी प्रकाश, नंदन सिंह सेठी, मनोज चंद्र देवलाल, दीपक जोशी, जया लोहनी, बसंत देवलाल, मंजू देवलाल, आनंदी, नेहा, प्रकाश चंद्र, राजीव सिंह डुंगरियाल आदि रहे।