पिथौरागढ़। डीडीहाट विधान सभा सीट से दावेदारी कर रहे सभी कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को डीडीहाट से चुनाव लड़ाने के लिए तैयार हैं। मंगलवार को पिथौरागढ़ में जुटे सभी दावेदार हरीश रावत के इस सीट में आकर चुनाव लड़ने के मुद्दे पर एकमत नजर आए।
कांग्रेस कार्यकर्ता इस बार पूर्व सीएम हरीश रावत को इस सीट से चुनाव मैदान में उतारने की मांग कर रहे हैं। रावत के भी डीडीहाट से चुनाव लड़ने की कयासबाजियां चल रही हैं। मंगलवार को डीडीहाट कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश द्विवेदी की अध्यक्षता में लोनिवि विश्राम गृह पिथौरागढ़ में बैठक हुई।
डीडीहाट से दावेदारी कर रहे प्रदीप पाल, रमेश कापड़ी, रेवती जोशी, खीमराज जोशी, हिमांशु ओझा, राजेंद्र बोरा, दयाकृष्ण भट्ट, मनोज ओझा ने एक सुर में पूर्व सीएम हरीश रावत को प्रत्याशी बनाने की मांग उठाई। कहा कि डीडीहाट क्षेत्र का विकास वर्षों से रुका हुआ है। क्षेत्र के विकास के लिए पूर्व सीएम रावत का इस सीट से चुनाव मैदान में उतरना बेहद जरूरी है। जिलाध्यक्ष द्विवेदी ने कहा कि अगर किसी कारणवश पूर्व सीएम चुनाव नहीं लड़ते हैं तो जिसको पार्टी प्रत्याशी घोषित करेगी सभी दावेदार और कार्यकर्ता उसे जिताने के लिए पूर्ण मनोयोग से कार्य करेंगे।
बैठक में पूर्व प्रमुख प्रशांत भंडारी, हरीश उपाध्याय, वंशीधर भट्ट, सोबन सिंह कार्की, चंचल बोरा, त्रिलोक सिंह बिष्ट, जीवन वल्दिया, कमलदीप , जगदीश कुमार, दिनेश पांडेय, दीपक, कैलाश खोलिया, कोमल साही, गोकुल प्रसाद, जीवन धामी, गंभीर सिंह, तेज राम, तनुज पाल, मदन मोहन भट्ट, चंचल चौहान सहित तमाम कार्यकर्ता शामिल रहे।