पिथौरागढ़। पुलिस ने आदर्श आचार संहिता और कोविड-19 गाइड लाइन का उल्लंघन कर लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में बैठक कर रहे पांच कांग्रेस नेताओं के ‌खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। सभी को नोटिस जारी किए गए हैं। पुलिस बैठक में मौजूद अन्य लोगों के संबंध में भी जानकारी जुटा रही है।

कोतवाली पुलिस को कुछ लोगों के लोनिवि गेस्ट हाउस बैठक कर रहे हैं। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोहन चंद्र पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लोनिवि गेस्ट हाउस जाकर मामले की जानकारी ली। पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश सचिव और पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रशांत भंडारी, पूर्व प्रदेश सचिव कांग्रेस प्रदीप पाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता खीमराज जोशी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु ओझा और पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश उपाध्याय के खिलाफ कोतवाली में धारा-188 भादवि और 51बी आपदा प्रबंधन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर नोटिस जारी किए गए हैं। पुलिस बैठक में मौजूद अन्य कांग्रेस नेताओं का भी पता लगा रही है।