पिथौरागढ़ । पिथौरागढ़ कोतवाली पुलिस ने छह जनवरी को टकाना से हुई चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक नशे का ‌आदी है।

टकाना कॉलोनी निवासी सुंदर सिंह मर्तोलिया के घर के ताले तोड़कर छह जनवरी की शाम को अज्ञात चोरों ने रुपये चोरी कर लिए थे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। एसपी लोकेश्वर सिंह ने चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ के नेतृत्व में पुलिस टीम गठन किया। एसआई सोमेंद्र सिंह ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से अजय कोहली(21) निवासी चुंगी बिण को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 3500 रुपये बरामद किए हैं। चोरी के आरोपी अजय कोहली ने पुलिस पूछताछ में चोरी करने की बात स्वीकार कर ली है। आरोपी युवक के अनुसार छह जनवरी को शाम के समय टकाना की तरफ नशे की तलाश में गया था। मुझे एक घर में ताला लगा हुआ दिखा तो मौका देखकर उस घर का ताला तोड़ दिया था और घर के अंदर घुसकर एक कमरे से 6500 और दूसरे कमरे से 4000 रुपये चोरी कर लिए। जिसमें से काफी रुपये नशे का शौक पूरा करने में खर्च कर दिए हैं। आरोपी युवक ने बताया कि अब उसके पास सिर्फ 3500 रुपये ही बचे हैं। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में एसआई सोमेंद्र सिंह, कांस्टेबल सुरेंद्र धामी, छत्तर सिंह शामिल रहे।