पिथौरागढ़। विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिए नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन मंगलवार को भाजपा विधायक चंद्रा पंत ने पिथौरागढ़ में नामांकन कराया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष विरेंद्र सिंह वल्दिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता, जिला उपाध्यक्ष गोपू महर, नगर पालिकाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत, जिला महामंत्री बसंत जोशी उपस्थित रहे।
धारचूला विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी धन सिंह धामी ने नामांकन कराया। कांग्रेस प्रत्याशी विधायक हरीश धामी ने फिर से अपने नामांकन का दूसरा सेट जमा किया। डीडीहाट में निर्दलीय प्रत्याशी अंकित भंडारी ने अपना नामांकन किया। गंगोलीहाट विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी सुमित्रा देवी ने अपना नामांकन जमा किया। सभी प्रत्याशियों ने नामांकन के साथ ही प्रचार भी तेज कर दिया है। डोर टू डोर कार्यकर्ता प्रचार कर अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार किया जा रहा है।