गंगोलीहाट। गंगोलीहाट सीट से टिकट नहीं मिलने पर पूर्व विधायक नारायण राम आर्य नाराज हो गए हैं।
कांग्रेस की लिस्ट आने के बाद जहां खजान गुड्डू के समर्थकों में खुशी की लहर है वहीं दूसरी तरफ पूर्व विधायक नारायण राम आर्य के समर्थक अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। खजान गुड्डू को टिकट मिलने के बाद रविवार की सुबह से ही उनके समर्थकों ने कई जगह आतिशबाजी कर खुशी व्यक्त की। वहीं पूर्व विधायक नारायण राम आर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर उनकी उपेक्षा करने के आरोप लगाए हैं।
इधर टिकट की दौड़ से बाहर होने के बाद रविवार की सुबह से ही नारायण राम आर्य के घर में उनके समर्थकों के अतिरिक्त भाजपा और आम आदमी पार्टी के लोग ही अपनी अपनी तरफ उन्हें लेने के लिए पहुंचे। मंगलवार तक आम आदमी पार्टी या निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के लिए निर्णय ले सकते हैं।