पि‌थौरागढ़। साइबर सैल व फाइनेंसियल फ्रॉड यूनिट ने धोखाधड़ी का शिकार हुए 6.50 लाख रुपये वापस कराए। विगत पांच जनवरी को आईटीवीपी जाजरदेवल के कमान सिंह ने उसके साथ जमीन संबंधी धोखाधड़ी होने की तहरीर पुलिस को सौंपी थी। जाजरदेवल थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर कमान सिंह ने कहा था कि एक ब्रोकर ने दिसंबर 2020 में जमीन दिलाने के नाम पर 6लाख 50 हजार रुपये बयाने के तौर पर लिए थे। लेकिन जमीन नहीं दिलाई और रुपये भी वापस नहीं किए गए। इस मामले में साइबर सैल और फाइनेंसियल फ्रॉड यूनिट ने प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन विवरण आदि चैक करते हुए वादी और प्रतिवादी से संपर्क कर पूरी जानकारी ली। इसके बाद बैंक में जरूरी पत्राचार करने के बाद शिकायतकर्ता के साथ हुई धोखाधड़ी से ली गई 6,50,000 रुपये की राश‌ि उसके खाते में वापस कराई। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने कहा कि कोई भी व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है तो वह तत्काल हेल्पलाइन नंबर 155260 पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। पुलिस टीम में प्रभारी साइबर सैल एसआई प्रियंका इजराल, अरव‌िंद कुमार, मनोज कुमार, विपिन ओली, आनंद सिंह राणा अशोक कुमार शामिल रहे।