तेहरान। ईरान में ऑनर किलिंग के एक मामले में एक शख्स ने 17 साल की पत्नी और उसके भाई की सिर कलमकर हत्या कर दी। इसके बाद वह पत्नी का कटा सिर हाथ में लेकर सड़क पर घूमता रहा। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामला 6 फरवरी का बताया जा रहा है। ईरान के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में अहवाज शहर में 17 साल की मोना हैदरी पति के साथ रहती थी। मोना के साथ उसका भाई भी रहता था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोना के पति को उसके चरित्र पर शक था। दोनों का एक बेटा भी है। इस शक में 6 फरवरी को पति ने मोना और उसके भाई की सिर काटकर हत्या कर दी। मोना का सिर अलग करने के बाद वह इसे हाथ में लेकर सड़कों पर घूमता रहा।

ईरान में महिला अधिकारों की आवाज कही जाने वाली वाइस प्रेसिडेंट एन्सी खजाली ने इस मामले को संसद में उठाया। उन्होंने कहा- इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए सख्त कानून बनाने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग उठाई है। मोना हैदरी की केवल 12 साल की उम्र में शादी हो गई थी.