पिथौरागढ़। अंतरराष्ट्रीय युवा बॉक्सर निकिता चंद जार्डन में होने वाली एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मुक्केबाजी का दम दिखाएंगी।

निकिता ने अगस्त में दुबई में आयोजित एसबीसी ‌एशियन यूथ व जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। उनका चयन वर्तमान में रोहतक में इं‌डिया कैंप के ल‌िए हुआ है। उनका चयन होने से जनपदवासियों में खुशी का माहौल है। उन्हें जिले के खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी हैं।