नई दिल्ली/पिथौरागढ़। 18 से 28 फरवरी तक सोफिया बुल्गेरिया में आयोजित होने वाली इस्ट्रेन्जा अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम मुख्य प्रशिक्षक भाष्कर भट्ट के नेतृत्व में प्रतिभाग करेगी। 73वीं इस्ट्रेन्जा अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 13 महिला मुक्केबाजों की टीम है। पिथौरागढ़ निवासी भाष्कर चंद्र भट्ट को भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम का मुख्य प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है। इससे पूर्व भट्ट भारतीय यूथ महिला बॉक्सिंग टीम के मुख्य प्रशिक्षक की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। भट्ट भारतीय यूथ महिला बॉक्सिंग टीम के मुख्य प्रशिक्षक रहते हुए जुलाई 2018 सरबिया में आयोजित हुई 35वीं गोल्डन गलब्ज अंतरराष्ट्रीय यूथ बालिकाओं की बॉक्सिंग प्रतियोगिता, जूलियस टोरमा मैमोरियल अंतरराष्ट्री बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भारतीय टीम को तीन स्वर्ण, दो सिल्वर और पांच कांस्य पदक दिला चुके हैं। भाष्कर चंद्र भट्ट वर्तमान में भारतीय खेल प्राधिकरण के अधीन साई एक्सटेंशन सेन्टर(बॉक्सिंग) रोहतक हरियाणा में तैनात हैं और भारतीय खेल प्राधिकरण(साई) में खेलो इंडिया आईडेंटीफिकेशन योजना में नोर्थ जोन कमेटी के सदस्य भी हैं। भाष्कर चन्द्र भट्ट ने सर्वप्रथम बॉक्सिंग खेल की शिक्षा स्थानीय देवसिंह मैदान पिथौरागढ़ में स्व. कै. हरि सिंह थापा से ली थी। भट्ट की इस उपलब्धि से सीमांत में खुशी लहर है। उनकी सफलता पर डीएम डॉ. आशीष चौहान, सीडीओ अनुराधा पाल, उत्तराखण्ड बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष अजय सिंह, निर्वाण मुखर्जी, गोपाल खोलिया, अर्जुन अवार्डी हरि दत्त कापड़ी सहित तमाम खेल प्रेमियों ने खुशी व्यक्त की है।