नई दिल्ली। यूक्रेन की सीमा पर तैनात रूस के कुछ सैन्य बलों ने अपने ठिकानों पर लौटना शुरू कर दिया है। रूस के इस कदम से युद्ध का खतरा फिलहाल टल गया है।
रूस की ओर से मंगलवार को कहा गया है कि यूक्रेन की सीमा के निकट तैनात उसके कुछ सैन्य बलों ने अपने ठिकाने पर लौटना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि यूक्रेन की सीमा पर रूस की सेना के जमावड़े के बाद आक्रमण की आशंकाएं बढ़ गई थीं जियये दुनिया में इस हालात को लेकर काफी चिंता बढ़ गई थी। रूसी समाचार एजेंसियों ने रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से कहा, ‘साउदर्न और नार्दन मिलिट्री की इकाइयों ने अपना टास्क पूरा कर लिया है और रेल व रोड ट्रांसपोर्ट के जरिये लोडिंग शुरू कर दी है और आज वे अपने सैन्य ठिकानों में वापस लौट जाएंगे।
गौरतलब है कि रूस ने यूक्रेन की सीमा के समीप लगभग एक लाख सैनिकों का जमावड़ा किया था। किसी तरह की कार्रवाई से विश्व युद्ध का खतरा बढ़ गया था।जिससे तमाम देशों की चिंता बढ़ गई थी।