नई दिल्ली। भारत ने सुरक्षा कारणों से 54 चीनी एप प्रतिबंधित कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि इन एप के माध्यम से डाटा दुश्मन और गैर मित्र देशों को बेचा जा रहा था। गलवां घाटी में झड़प के बाद भारत सरकार अब तक 331 चीनी एप प्रतिबंधित कर चुकी है।
सूत्रों के अनुसार सरकार ने यह प्रतिबंध इलेक्ट्रानिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी और खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर लिया है। कहा जा रहा है कि सरकार द्वारा दी गई अनुमति की आड़ में इन एप से ग्राहकों के संवेदनशील डाटा एकत्र किए जा रहे थे।