धारचूला/दार्चुला। दुल्हा-दुल्हन के लिए भारत-नेपाल का अंतर्राष्ट्रीय झूला पुल निर्धारित समय से आधा घंटा अधिक समय तक खुला रहा। दुल्हा-दुल्हन सहित सभी बारातियों ने इसके लिए एसएसबी को धन्यवाद दिया।
धारचूला सहित भारत-नेपाल को जोड़ने वाले सभी अंतर्राष्ट्रीय झूलापुल सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक ही खुले रहते हैं। इसके बाद गेट बंद हो जाते हैं। गुरुवार को भारत के पीपली से योगेश की बारात नेपाल गई थी। बारात पुल बंद होने के तय समय पांच बजे तक नहीं पहुंची थी। इस पर एसएसबी ने भी गेट खुला रखा। जब दुल्हा योगेश साढ़े पांच बजे अपनी दुल्हन अंजलि और बारातियों के साथ भारत लौटे इसके बाद ही पुल के गेट बंद किए गए। दूल्हा योगेश भाट और दुल्हन अंजली सहित सभी बारातियों ने एसएसबी को धन्यवाद दिया।