वाशिंगटन। यूएस में भारतीय मूल के अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों दी जा रही हैं। अब एक प्रभावशाली अमेरिकी सांसद पीट सेशंस ने भारतीय-अमेरिकी हिमांशु बी. पटेल को अपने क्रिप्टो तकनीक के कार्य समूह के लिए अपना प्रमुख आर्थिक विकास एवं ऊर्जा ढांचागत विकास सलाहकार नियुक्त किया है।
सेशंस ने एक बयान में बताया कि यह अहम है कि अमेरिका और भारत वित्तीय डिजिटल प्रौद्योगिकी तथा ऊर्जा ढांचागत विकास के क्षेत्रों में नवोन्मेष के मोर्चे पर मानक तय करने के लिए वैश्विक स्तर पर नेतृत्व करें। सेशंस के अनुसार वह हिमांशु पटेल के साथ निकटता से काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।अमेरिका में भारतवंशियों को अब तक कई महत्वपूर्ण दायित्व मिल चुके हैं।