पिथौरागढ़ 11 फरवरी. विधानसभा चुनाव को लेकर 14 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए धारचूला विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्र की 18 पोलिंग पार्टियां शुक्रवार को एलएमएस पीजी कालेज पिथौरागढ़ से रवाना की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी डा.आशीष चौहान ने हरी झंडी दिखाकर पोलिंग पार्टियां को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया। मतदेय स्थलों के लिए रवाना होने से पूर्व पोलिंग कार्मिकों ने पोस्टल वैलेट से अपना मतदान भी किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान के तीन दिन पहले दूरस्थ क्षेत्र की 18 पोलिंग पार्टियों को भेजा जा रहा है। पोलिंग पार्टियों को रिजर्व ईवीएम के अलावा प्रत्येक पार्टी के साथ एक एक फार्मेसिस्ट, आवश्यक मेडिकल उपकरण, सेटेलाइट फोन, आपदा से बचाव सामग्री के साथ रवाना किया गया है। जिन मतदेय स्थलों के लिए तीन दिन पहले पार्टियां रवाना हुई उसमें मतदेय स्थल पातो, बुई, सांईपोलू, छाना, कनार, होकरा, खोएम, नामिक, बौना, तोमिक, जसपुर खान कनलका, क्वीरीजिमिया, जौलढुंगा, उच्छैती, बादनीधार, भवन चौना, जैंती तथा मेतली शामिल है। इन सभी पोलिंग पार्टियों के लिए रात्रि विश्राम हेतु सरकारी विद्यालयों में व्यवस्था की गई है।