यूक्रेन के खारकीव इलाके में रूसी सेना का कब्जा हो गया है। विभिन्न शहरों में हुए हमलों में 7 लोगों की मौत हो गई है। 9 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।बताया जा रहा है कि रूसी सैनिकों द्वारा यूक्रेन की सेना को खदेड़ दिया है। यूक्रेन के हथियार डिपो को भी ध्वस्त कर दिया गया है। सूत्र बता रहे हैं कि यूक्रेन के सेना प्रमुख ने कहा है कि वह सरेंडर नहीं करेंगे।

यूक्रेन के कई शहरों में बम धमाकों के बीच आग की लपटें उठती नजर आ रही हैं। लगातार मिसाइलों से हवाई हमले हो रहे हैं। चारों तरफ सड़कों पर टैंक ही टैंक नजर आ रहे हैं। लोग डर के कारण सुरक्षित स्थानों की और जा रहे हैं। अधिकांश घर खाली हो चुके हैं।ऑस्ट्रेलिया ने रूस पर आर्थिक प्रतिबंध का एलान किया है। युद्ध के बीच डालर के मुकाबले रूसी करेंसी रूबल में 9 प्रतिशत की गिरावट आ गई है। रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला करने के बाद पूरा विश्व चिंतित हो उठा है तमाम देशों में इस मसले के समाधान के लिए बैठक चल रही है।