रूस के राष्ट्रपति ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कारवाई के निर्देश दे दिए हैं। इसके बाद सैन्य कारवाई शुरू हो गई है। बैलेस्टिक मिसाइल से हमला हुआ है।
यूक्रेन के कीव शहर में पहला धमाका हुआ। कीव शहर सहित चार शहरों में धमाके हुए हैं। क्रूज मिसाइल भी तैनात कर दी है। यूक्रेन को रूस ने चारों तरफ से घेर लिया है।
एयरपोर्ट के पास फायरिंग की भी खबर है। रूस के राष्ट्रपति ने यूक्रेन से हथियार डालने को कहा है। उनका कहना है कि हथियार नहीं डालने की स्थिति में परिणाम गंभीर होंगे।
इधर अमेरिका ने रूस को सेना वापस बुलाने को कहा। रूस यूक्रेन तनाव के बीच कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोत्तरी होकर 100 डालर पहुंच गई है। यूएस का कहना है कि इस कारवाई से लाखों जानें मुश्किल में पड़ जाएंगी। यूक्रेन में अभी भी हजारों की संख्या में भारतीय छात्र फंसे हुए हैं जो घर लौटना चाहते हैं इस तनाव के बीच अभिभावकों की चिंता भी काफी बढ़ गई है।