यूक्रेन में पंजाब के रहने वाले 22 साल के छात्र चंदन जिंदल की मौत हो गई है।

ब्रेन स्ट्रोक के कारण उन्हें यूक्रेन की विनित्सिया मेडिकल यूनिवर्सिटी के अस्पताल में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान चंदन की मौत हो गई। इससे पहले कर्नाटक के रहने वाले नवीन कि मंगलवार को गोलीबारी के दौरान मौत हो गई वही यूक्रेन के अपने एयर इस देश को बंद कर रखा है ऐसे में वहां से किसी भी देश के विमान की लैंडिंग नहीं हो सकती है यूक्रेन में विमान जाने पर रोक लगने के चलते भारत सरकार अब पड़ोसी देशों से ही छात्रों व अन्य भारतीयों को लेकर आने के प्रयास कर रही है। इसी तरह अफसरों को भी पड़ोसी देशों रोमानिया हंगरी अथवा स्लोवाकिया के रास्ते लाया जा सकेगा। यही वजह है इस पूरी प्रक्रिया में समय लग सकता है। बता दें कि अब तक 10000 से ज्यादा भारतीय रेल से निकलकर सऊदी आ चुके हैं हालांकि अब भी बड़ी संख्या में ऐसे लोग लोग हैं जो यूक्रेन में ही फंसे हैं। खारकीव ,कीव समेत यूक्रेन के कई शहरों में छात्र फंसे हैं इनमें बड़ी संख्या मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गए छात्रों की है।