चीन का ईस्टर्न पैसेंजर विमान क्रैश हो गया। विमान में 123 लोग सवार थे। इस हादसे में किसी भी यात्री के जीवित बचे होने की संभावना नहीं है।
इस विमान हादसे से संबंधित एक वीडियो जारी हुआ है जिसमें विमान तेजी से जमीन की ओर गिरता दिखाई दे रहा है।
चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन के अनुसार यह बोइंग 737 एयरक्राफ्ट कुनमिंग सिटी से गुआनझू जा रहा था जब गुआंगशी क्षेत्र में वुझऊ के ऊपर हवा में इससे संपर्क टूट गया। यह विमान तेंग ग्रामीण इलाके में वुझूऊ के पास क्रैश हुआ और पहाड़ पर आग लग गई। हादसे के बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा। एक बड़े इलाके में विमान का मलबा बिखरा मिला। इस हादसे में किसी के भी जीवित बचने का सबूत नहीं मिला है। इस विमान हादसे से संबंधित एक वीडियो मिला है जिसमें विमान तेजी से धरती की ओर गिरता नजर आ रहा है। यह वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ था।