फिरोजाबाद। योगी आदित्यानाथ द्वारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही उत्तर प्रदेश में एक बार फिर अपराधी खौफजदा हैं। जब फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने मुनादी की तो अपराधियों में हड़कंप मच गया। फिरोजाबाद में एक अपराधी गले में तख्ती डालकर आत्मसमर्पण करने पहुंच गया। उसने तख्ती पर लिखा,’मैं सरेंडर कर रहा हूं. मुझे पुलिस गोली न मारे।
पूरे उत्तर प्रदेश में पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। योगी आदित्यनाथ के दुबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही पुलिस ने चुनाव के बाद दोबारा कार्रवाई को तेज कर दिया है। पुलिस ने फरार अपराधियों की जानकारी देने वालों को इनाम देने की भी घोषणा की है। फरार चल रहे कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस मुनादी भी करा रही है। आरोपियों के घर पर नोटिस चस्पा किए जा रहे हैं। पुलिस लाउडस्पीकर से सरेंडर नहीं करने पर कुर्की करने की चेतावनी दे रही है। इसे देखते हुए भयभीत होकर अभियुक्त हिमांशु उर्फ हनी ने थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद आशीष तिवारी ने भी अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के नेतृत्व में थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 130/22 धारा 147, 148, 302, 504, 506 भादवि व 3,2,5 एससी/एसटी एक्ट के वांछित अभियुक्त हिमांशु उर्फ हनी पुत्र संजय कुमार यादव उर्फ गुड्डू निवासी सीएल वाटिका कस्बा अरांव की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर लगातार दबिश दी गई।
उसके नहीं मिलने पर पुलिस ने मुनादी करा दी। इस कार्रवाई से भयभीत होकर अभियुक्त हिमांशु उर्फ हनी तख्ती लटकाकर थाने पहुंच गया। उसने तख्ती पर लिखा ‘मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं. मुझे पुलिस गोली न मारे’ इसके साथ ही उसने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। यूपी में अपराधियों में बुलडोजर वाले बाबा का खौफ नजर आने लगा है।